सहकारी बैंकों के एनपीए वसूली और ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा होगी
बीकानेर, 5 मई (मुखपत्र)। केंद्र सरकार के दबाव मे भारतीय रिजर्व बैंक भले ही देश के बड़े डिफाल्टर ऋणियों की सूची सार्वजनिक नहीं कर रहा हो, लेकिन सहकारी बैंकों को अपने 10 बड़े डिफाल्टर ऋणियों का खुलासा करते हुए उसने वसूली को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी अवश्यदेगी होगी। यह जानकारी बीकानेर संभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में साझा करनी होगी, जो 8 मई को जोनल एडिशनल रजिस्ट्रार दिनेश बम्ब की अध्यक्षता में पंचायत समिति के पीछे स्थित सहकार भवन में होगी।
बैठक में संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों- क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, संभाग के पांचों इकाई अधिकारी विशेष लेखा परीक्षक, बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में स्थित चारों केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक/अधिशासी अधिकारी, पांच सहकारी भूमि विकास बैंकों के सचिव, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों के महाप्रबंधक शामिल होंगे।
बीकानेर में सुबह सवा 11 बजे आयोजित बैठक में ऋण माफी-2019 की प्रगति रिपोर्ट, ऋण माफी-2018 की जांच रिपोर्ट की प्रगति, बैंकों में 10 बड़े डिफाल्टरों के प्रकरणों की प्रगति, एकमुश्त समझौता योजना की प्रगति, व्यवस्थापक/ऋण पर्यवेक्षक संबंधी वाद की स्थिति, केन्द्रीय सहकारी बैंकों के एनपीए वसूली और ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।