जयपुर, 27 मई (मुखपत्र)। हाल के दिनों में राजस्थान में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। पीडि़तों की नियमानुसार हरसंभव सहायता की जाएगी।
श्री गहलोत ने ईश्वर से इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति, शोक संतप्त परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।