नई दिल्ली, 15 मार्च। सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर कल 16 मार्च 2022 से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की शुरूआत की जाएगी। सरकार की ओर से ये टीकाकरण मुफ्त करवाया जाएगा। बच्चों को दी जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का नाम कॉर्बेवैक्स है, जिसे बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड, हैदराबाद ने तैयार किया है। इस आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बेवैक्स की दो खुराक, 28 दिन के अंतराल पर दी जा सकेगी।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण 16 मार्च 2022 को सुबह 9 बजे शुरू होगा। टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी वैक्सीन ली जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीसी के माध्यम से एक बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च 2022 से 12 से13 वर्ष और 13 से 14 वर्ष आयु समूहों (2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चों यानी जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं) के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के फैसला लिया था।
बीमारी की शर्त हटायी, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों का टीकाकरण होगा
इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब कल से एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं, क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए बीमारी की शर्त हटा दी गई है। एहतियाती खुराक (पिछली दो खुराकों के समान) को दूसरे टीकाकरण की तारीख के 9 महीने (36 सप्ताह) के बाद दिया जाना है। इस सम्बंध में विस्तृत निर्देश और परिचालन दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं।
12 साल से एक दिन भी कम तो नहीं लगेगा टीका
राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई थी कि टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों को ही कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाए। यदि लाभार्थी पंजीकृत है, लेकिन टीकाकरण की तारीख को 12 वर्ष की आयु पूरी नहीं है, तो कोविड-19 वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा 12 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चों को कॉर्बेवैक्स की तथा 14 से 18 वर्ष आयु के किशारों को कोवैक्सिन देने के निर्देश दिये गये हैं।