बिडला ऑडिटोरियम में होगा राज्य स्तरीय समारोह
जयपुर, 10 जुलाई (मुखपत्र)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को यहां बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 के तहत पंजीकृत किसानों को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का शुभारम्भ करेंगे।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि कार्यक्रम में श्री गहलोत सहकारी एटीएम मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेंगे तथा पैक्स/लैम्पस में व्हाइट लैबल एटीएम की स्थापना का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के किसान भाग लेंगे। कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, सहकारिता राज्य मंत्री टीका राम जूली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।
लाइव प्रदर्शन भी होगा
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) पी. के. गोयल, प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) अभय कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि छह जिलों के किसानों का ऑनलाइन फसली ऋण वितरण का लाइव प्रदर्शन भी किया जायेगा।