पात्र व्यक्ति 22 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
जयपुर, 24 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चंद मीणा ने बताया कि राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के जयपुर तथा सर्किट बैंचों में 2 सदस्य न्यायिक एवं 2 सदस्य गैर न्यायिक, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंचों के18 अध्यक्ष, 21 महिला सदस्य एवं 18 पुरूष सदस्य के रिक्त पदों भरे जाने के लिये प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये निर्धारित प्रारूप में योग्यता धारक व्यक्ति 22 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
श्री मीणा ने बताया कि 18 जिलों में रिक्त एक-एक पद पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के अध्यक्ष पर पर नियुक्ति की जानी है। अजमेर, बांसवाडा, बाडमेर, बूंदी, चित्तौडगढ, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ, जैसलमेर, जालोर, झालावाड, करौली, पाली, प्रतापगढ, सीकर, उदयपुर एवं जोधपुर द्वितीय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंचों के अध्यक्ष के पद रिक्त है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, झुंझूनुं, नागौर, सीकर एवं टोंक जिला मंचों में प्रत्येक में एक-एक पद महिला और एक-एक पद पुरूष सदस्य की नियुक्ति की जायेगी। इसी प्रकार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जालोर, झालावाड़, जोधपुर प्रथम, करौली, पाली, सिरोही एवं श्रीगंगानगर जिला मंचों में एक-एक पद महिला सदस्य की नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, जयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय, जयपुर तृतीय, जयपुर चतुर्थ, जैसलमेर, कोटा एवं सवाईमाधोपुर जिला मंचों में एक-एक पद पुरूष सदस्य की नियुक्ति होगी।
रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बताया कि इन सभी पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.rscdrc.food.rajasthan.gov.in से ली जा सकती है।