श्रीगंगानगर, 31 जनवरी (मुखपत्र)। श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह रंधावा को कांग्रेस पार्टी ने सूरतगढ़ ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया है। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटसरा ने 29 जनवरी को श्री रंधावा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
सूरतगढ़ ब्लॉक में पहली बार किसी पंजाबी पृष्ठभूमि के युवानेता को ब्लॉक अध्यक्ष के पद की महत्ती जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इनके परिवार के कई लोग राजनीति एवं सहकारी क्षेत्र में सक्रिय है। इन्द्रजीत सिंह 2016 से रायसिंहनगर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे राकेश ठोलिया के नेतृत्व वाले इसी बैंक के संचालक मंडल में डायरेक्टर भी रहे।
जैतसर क्षेत्र के चक 1 जीबीए के प्रतिष्ठित रंधावा परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन्द्रजीत सिंह किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी भाभी श्रीमती श्रीमती कमलजीत कौर जोन नम्बर 6 से श्रीविजयनगर पंचायत समिति की डायरेक्टर हैं और भतीजा जयदीप सिंह रंधावा, गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की जैतसर ब्रांच के अंतर्गत 3 जेएसडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. का अध्यक्ष है।
खेती-किसानी से जुड़े रंधावा के नेतृत्व में सहकारी भूमि विकास बैंक निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने ऋण माफी योजना में बैंक के सैकड़ों ऋणी काश्तकारों को लाभान्वित कराया। ऋण वितरण एवं वसूली के मामले में रायसिंहनगर पीएलडीबी राज्य के टॉप फाइव बैंकों में शामिल है।