श्रीगंगानगर, 4 जुलाई (मुखपत्र)। 98वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस और 26वें यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव के अवसर पर श्रीगंगानगर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यूएन डे ऑफ को-ऑपरेटिव की थीम ‘जयवालु संक्षरण के लिए सहकारिता’ को साकार करते हुए अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता और महाप्रबंधक मुकेश मीणा ने स्टाफ के सहयोग से भंडार परिसर में पौधारोपण किया। अधिकारियों व स्टाफ ने मिलकर विभिन्न किस्मों के छायादार पौधे लगाये।
सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में भंडार के सुपर बाजार में खूबसूरत सजावट की गयी। अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक ने सुपर बाजार में आने वाले ग्राहकों को सहकारिता की उपलब्धियों और विशेषताओं से अवगत कराया। श्री गुप्ता और श्री मीणा ने भंडार कर्मियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के ज्वाइंट कोर्डिनेडर राजकुमार यादव, भंडार के सुपरवाइजर इनायत अली, गौरव सुखीजा, कमल मिगलानी, सुनील कुमार, सुभाष घोटिया, शंकरलाल, सुभाष चंद्र आदि मौजूद थे।