सेज का दर्जा मिलने से शुल्क माफ होगा और करों से छूट मिलेगी
नई दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी)| लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा से कुछ ही दिन पहले सरकार ने दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) के लिए विद्युत सेक्टर का पहला विशेष आर्थिक जोन (सेज) स्थापित करने की राह सुगम बना दी।
इसी साल वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सेज के लिए बिजली संबंधी दिशानिर्देश में संशोधन किया गया, जिसके बाद एपीएल झारखंड के गोड्डा जिले में 425 हेक्टेयर से अधिक की भूमि बिजली केंद्रित सेज बनाने जा रही है। मौजूदा स्थल कंपनी के कोयला से चलने वाले तापीय बिजली संयंत्र के लिए है।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जनवरी में दिशानिर्देशों में संशोधन करने के बाद अदाणी पॉवर को 25 फरवरी को सेज बोर्ड की मंजूरी मिली। सेज का दर्जा मिलने से इसे अब इसका शुल्क माफ होगा और करों से छूट मिलेगी और मंजूरी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।