नई दिल्ली, 19 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी है। कोर्ट ने 35 पेज के अपने फैसले में बताया कि इस मामले में सच्चाई सामने आना क्यों जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिया भी सुशांत की मौत की सीबीआई जांच चाहती थीं। सच सामने आने से कई निर्दोषों को राहत मिलेगी। कोर्ट ने कहा कि सच सामने आना जरूरी है ताकि सुशांत की आत्मा को भी शांति मिल सके।
कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने जांच ठीक से नहीं की। बिहार सरकार को यह मामला सीबीआई को रेफर करने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही सीबीआई को जांच के सारे हक सौंप दिए।
दरअसल, सुशांत केस में न्यायिक क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में पुलिस केस दर्ज कराया था। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि केस मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए।