केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने पीआईबी की इलेक्ट्रिक कार ‘फ्लीट’ को झंडी दिखाई
नई दिल्ली, 14 नवम्बर। अगले साल के अंत तक केंद्र सरकार के वाहनों के बेड़े में कम से कम एक तिहाई इलेक्ट्रिक कारें होंगी। यह जानकारी सोमवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने दी। यहां पत्र सूचना कार्यालय के इलेक्ट्रिक कार फ्लीट को झंडी दिखाने के बाद, डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने और उन्हें मुख्यधारा के उपयोग में शामिल करने के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है।
डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि इलेक्ट्रिक कारों की मांग को और बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने 2023 तक सरकार के सभी विभागों के स्वामित्व वाली या किराए पर ली गई कारों में से कम से कम एक तिहाई कारों को इलेक्ट्रिक चालित होने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने पत्र सूचना कार्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने इस लक्ष्य से आगे जाकर आज 14 कारों को बदल दिया है।