हनुमानगढ़, 28 जनवरी (मुखपत्र)। जिले में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत 30 जनवरी 2020 को सर्वोदय दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हनुमानगढ़ टाउन के एमजीएम जिला अस्पताल, रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भादरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मानकसर के बंसल स्कूल ऑफ नर्सिंग में 30 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आमजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद रोगी की जान बच सके।