जयपुर। राजस्थान की सत्ता गंवाने के लगभग 6 सप्ताह पश्चात भारतीय जनता पार्टी संंगठनमें फेरबदल शुरू हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने जयपुर शहर और देहात सहित 15 जिलाध्यक्ष बदल दिये हैं।
प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में मोहनलाल गुप्ता, जयपुर देहात (उत्तर) में विधायक रामलाल शर्मा और झुंझुनूं में पवन कुमार मावण्डिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार दौसा में घनश्याम बालाहेड़ी, भरतपुर में जितेंद्र फौजदार, करौली में हेमेन्द्र वशिष्ठ, उदयपुर शहर में रविन्द्र श्रीमाली और उदयपुर देहात में भंवर सिंह पंवार को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।
इनके अलावा राजसमंद में विरेंद्र पुरोहित, अजमेर शहर में शिवशंकर हेड़ा, जोधपुर शहर में जगत नारायण जोशी, जोधपुर देहात में जगराम बिश्नोई, सिरोही में नारायण पुरोहित, बीकानेर देहात में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और चूरू में पंकज गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।