श्रीगंंगानगर से निहालचंद व बीकानेर से अर्जुन मेघवाल को टिकट
भाजपा ने 15 मौजूदा सांसदों को फिर से दिया मौका
जयपुर (मुखपत्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुरुवार शाम को लोकसभा चुनावों के लिए जिन 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, उसमें राजस्थान के 16 उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें से 15 मौजूदा सांसदों को फिर से मौका दिया है। झुुुंझुनूं की मौजूदा सांसद संतोष अहलावत का टिकट काट कर राजेंद्र खीचड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। अजमेर में भी नये चेहरे को मौका मिला है। पहली सूची में दोनों सुरक्षित सीटों श्रीगंगानगर एवं बीकानेर से क्रमश: मौजूदा सांसद निहालचंद व अर्जुन राम मेघवाल को टिकट दिया गया है।
9 की घोषणा रोकी
जिन 9 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है, उनमें अलवर, बांसवाड़ा(एसटी), बाड़मेर, भरतपुर (एससी), चूरू, दौसा (एसटी), करौली-धौलपुर (एससी), नागौर और राजसमंद शामिल हैं।
ये है उम्मीदवारों की सूची
श्रीगंगानगर सुरक्षित सीट से निहालचंद, रिपीट
बीकानेर सुरक्षित सीट से अर्जुन राम मेघवाल, रिपीट
झुंझुनूं से राजेंद्र खीचड़, संतोष अहलावत का टिकट कटा
सीकर से सुमेधानंद सरस्वती, रिपीट
जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रिपीट
जयपुर शहर से रामचरण बोहरा, रिपीट
टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रिपीट
अजमेर से भागीरथ चौधरी
पाली से पी.पी. चौधरी, रिपीट
जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, रिपीट
जालौर से देवजी एम. पटेल, रिपीट
उदयपुर (एसटी) से अर्जन लाल मीणा, रिपीट
चित्तौडग़ढ़ से चन्द्र प्रकाश जोशी, रिपीट
भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया, रिपीट
कोटा से ओम बिरला, रिपीट
झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह, रिपीट