कृषि विभाग ने जेतपुरा में समृद्धि ऑर्गेनिक मैन्यूर की फैक्ट्री को सीज किया
जयपुर, 15 जुलाई (मुखपत्र)। कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को जयपुर के रीको औद्योगिक एरिया जेतपुरा में बिना लाइसेंस अवैध उर्वरक का उत्पादन कर रही एक फैक्ट्री समृद्धि ऑर्गेनिक मैन्यूर को सीज कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की।
कृषि विभाग के उपनिदेशक बी.आर. कड़वा ने बताया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उन्हें समृद्धि ऑर्गेनिक मैनयूर उर्वरक उत्पादन इकाई द्वारा बिना लाईसेंस अवैध उर्वरक उत्पादन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। विभागीय सूचना के आधार पर इस फर्म की जांच के लिए 5 सदस्य टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा इस फर्म की उत्पादन इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही नमूने लिए गए।
घटिया उर्वरक का उत्पादन
टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में घटिया उर्वकर उत्पादन पाया गया, जिसके बाद इस फर्म की फैक्ट्री को सील कर दिया गया तथा जब्त माल को ग्राम सेवा सहकार समिति में रखवाया गया है। बाजार में उपलब्ध माल की जब्ती के आदेश प्रसारित कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि विभाग का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध करवाना है।