भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कृषि विश्वविद्यालय रैंकिंग-2018
बीकानेर, 19 जुलाई (मुखपत्र)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की घोषणा कर दी गयी है।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि घोषित रैंकिंग-2018 में राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय ने गत वर्ष की तुलना में पंद्रह पायदान की छलांग लगाकर 42वां स्थान हासिल किया है। विवि ने शैक्षणिक, अनुसंधान व प्रसार शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करके यह उपलब्धि हासिल की है। इस रैंकिंग में देश के कुल 60 कृषि एवं वेटरनरी विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था।
राजस्थान में दूसरे स्थान पर
प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि ताजा रैंकिंग में राज्य के 6 कृषि विश्वविद्यालयों की श्रेणी में वेटरनरी विश्वविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वर्ष 2018 की रैंकिंग में देश के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों में तीन अन्य विश्वविद्यालयों तमिलनाडु वेटरनरी विवि, चेन्नई (रैंक 38), पश्चिमी बंगाल पशु एवं मत्स्य विश्वविद्यालय, कोलकत्ता (रैंक 39) व पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा (रैंक 41) के साथ यह विश्वविद्यालय 42वीं रैंक लेकर सातवें स्थान पर रहा है।
राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम
गौरतलब है कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 की इंडिया रैंकिंग में राजस्थान वेटरनरी विवि, प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान और देश के वेटरनरी विवि में प्रथम तीन स्थान पर रहा है।