4 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते
गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के जगराम मीणा प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट चुने गये
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर केन्द्र्रीय सहकारी बैंक (जीकेएसबी) खेलकूद एवं सांस्कृतिक समिति और स्पेक्ट्रम (स्पोटर््स एंड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में 19वां को-ऑपरेटिव स्पोटर््स टूर्नामेंट-2018 का 22 से 24 दिसम्बर 2018 तक श्रीगंगानगर में आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जीकेएसबी के खिलाडिय़ों ने अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक सहित 10 पद प्राप्त किये। महिलाओं और पुरुषों ने बराबर संख्या में पांच-पांच पदक जीते।
आयोजन सचिव राकेश मोंगा ने बताया कि 100 मीटर रेस (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में जगराम मीणा, महिला बैडमिंटन में कोमल राजवंशी, महिलाओं की 50 मीटर रेस (50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग) में परमजीत कौर तथा महिलाओं की चेयर रेस में नीनू बाला ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चार गुणा 100 मीटर की रिले रेस में जगराम मीणा, राजदीप, विष्णुदत्त और सुरेंद्र की टीम रजत पदक प्राप्त किया। बेस्ट टर्नआऊट में गंगानगर टीम को सिल्वर मैडल मिला। इसी प्रकार राजदीप ने लोंग जम्प में, विष्णुदत्त ने पुरुषों की 100 मीटर रेस में, शालू गोयल ने एक मिनट प्रतियोगिता में तथा खूश्बू भाटी ने महिलाओं की 50 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।
मोंगा ने बताया कि वॉलीबॉल में उप-विजेता रही बीकानेर संभाग की टीम में गंगानगर बैंक के तीन खिलाड़ी- कप्तान धनराज कुलडिय़ा, जगराम मीणा और सतीश राव शामिल रहे। उन्होंने बताया कि गंगानगर बैंक के खिलाड़ी जगराम मीणा (शाखा प्रबंधक जैतसर) को प्लेयर ऑफ दी मीट चुना गया। इसके लिए स्पेक्ट्रम की ओर से स्पेक्ट्रम के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र सिंह राठौड़, मेजबान बैंक के एमडी दीपक कुक्कड़ ने जगराम मीणा को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया और ट्राफी एवं मैडल प्रदान किया। मीणा 1990 से लगातार स्पेक्ट्रम स्पोर्ट्स में भाग लेकर पदक जीतते आए हैं। उनके इस योगदान को देखते हुए बैंक की ओर से प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ द्वारा मीणा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के रूप में ट्राफी प्रदान की गयी। स्पेक्ट्रम गेम्स के इतिहास में अब तक भव्यतम एवं आकर्षक अयोजन के लिए स्पेक्ट्रम की ओर से गंगानगर सीसीबी के प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ को शॉल औढक़र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रबंध निदेशक श्री कुक्कड़ ने बैंक के खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त खिलाडिय़ों एवं उनके कोचेज को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में भीलवाड़ा में आयोजित 18वें स्पेक्ट्रम गेम्स में गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की टीम ने 6 पदक जीते थे।