जयपुर, 7 जनवरी। राजस्थान के लोग भी अब हाईस्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। एक हजार एमबीपीएस की स्पीड के साथ मूवी डाउनलोड करना अब पलक झपकने जैसा होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राजस्थान में रिलायंस जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की।
सीएम ने भामाशाह टेक्नो हब में बटन दबाकर, राजस्थान में पर्यटन के दृष्टिकोण से तीन बड़े शहरों – जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में एक साथ 5जी सर्विस की शुरूआत की। ये तीनों ही संभागीय मुख्यालय भी हैं। रिलायंस जियो ने राज्य में औपचारिक रूप से, अक्टूबर 2022 में 5 जी इंटरनेट की शुरूआत राजसमंद जिले के नाथद्वारा से की थी। अम्बानी परिवार की नाथद्वारा में अगाध श्रद्धा है।
अपने सम्बोधन में गहलोत ने इंटरनेट की तुलना अफीम से करते हुए कहा कि अब लोग जब समूह में बैठते हैं, तो एक दूसरे से बातचीत नहीं कर, फोन में ही डूब जाते हैं। गहलोत ने कहा कि इंटरनेट 21वीं शताब्दी की बड़ी क्रांति है। नॉलेज ही पावर है। सोशल मीडिया और गूगल से पूरी दुनिया की जानकारी ली जा सकती है। लेकिन साइबर क्राइम बढ़ रहा है, यह चिंता का विषय है। इसे रोकने के लिए ट्रेनिंग और एक्स्परटाइजेशन के लिए सेंटर खोले जाने चाहिए।
कोटा, बीकानेर और अजमेर भी जल्द शुरू होगा 5जी इंटरनेट
जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के बाद, अब रिलायंस ने कोटा, अजमेर और बीकानेर में 5जी शुरूआत करेगा। सबसे पहले जनवरी के अंत में देशभर में प्रसिद्ध कोटा में 5जी इंटरनेट की लॉन्चिंग होगी, उसके बाद फरवरी में अजमेर तथा बीकानेर में 5 जी शुरू किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित, रिलायंस जियो के राजस्थान हैड उमेश भण्डारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जियो ने राजस्थान में 5जी इंटरनेट के लिए 18 हजार टावर लगाये हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक राजस्थान के सब शहरों में लोग जियो के हाईस्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।