जयपुर, 30 जुलाई (मुखपत्र)। सहकारिता सेवा के संयुक्त रजिस्ट्रार बाबूलाल मीणा अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर कल 31 जुलाई को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो जायेंगे। बाबूलाल अब तक सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक लि. में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे, जो कि डेपुरेटशन पोस्ट है। उन्हेें राजकीय पद से सेवानिवृत्त करने की औपचारिकता के दृष्टिगत प्रधान कार्यालय में ज्वाइंट रजिस्ट्रार (आयोजना) के पद पर लगाया गया है।
इससे पूर्व 24 जुलाई को सरकार ने मीणा को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी, कोटा के पद पर लगाया था, लेकिन उन्होंने इस पद पर ज्वाइन नहीं किया। मीणा की सेवानिवृत्ति के पश्चात इस पद का कार्यभार पुन: जयपुर पीएलडीबी के सचिव, संयुक्त रजिस्ट्रार संजय गर्ग को सौंप दिया जायेगा, जो कि ज्वाइंट रजिस्ट्रार आयोजना के पद पर मूलरूप से कार्यरत उप-रजिस्ट्रार श्रीमती कृति शर्मा के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद से यह पद संभाले हुए हैं।