आठ विश्वकप टाइटल में से 6 आस्ट्रेलिया के नाम
नई दिल्ली, 26 फरवरी। ऑस्ट्रेलियाई की महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को पराजित कर लगातार तीसरी बार महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने रिकार्ड छठी बार विश्वकप टाइटल अपने नाम किया है। फाइनल में आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक (74) की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सलामी बल्लेबाज लारा वोलवार्ट के अर्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को प्लयेर ऑफ दि टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया की ही बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।
बेथ मूनी ने खेली जोरदार पारी
ऑस्ट्रेलियाई बेथ मूनी ने 53 गेंद में 9 चौकों और 1 सिक्सर की मदद से अविजित 74 रन की पारी खेली और एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके अलावा कप्तान मेग लैनिंग और ग्रेस हैरिस ने दस-दस रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल और मैरिजन कैप ने दो-दो विकेट लिये।
काम नहीं आयी वॉलमार्ट की साहसिक पारी
पहली बार टी-20 का विश्व कप फाइनल खेल रही मेजबान दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 17 रन के टीम स्कोर पर ही ताज्मिन ब्रिट्स का विकेट गंवा दिया, लेकिन दूसरे छोर पर लौरा वॉलमार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर आगे बढाये रखा। वॉलमार्ट को क्लो ट्रोयन (25) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद अफ्रीकी टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। पावर प्ले में दक्षिण अफ्रीका टीम केवल 22 रन ही स्कोर कर पायी और यही उसकी हार का प्रमुख कारण बना। आस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कॉट, अशले गार्डनर, डेर्सी ब्राउन और जेस जोनासेन ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
रिकार्ड छठी बार चैम्पियन बनी आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रिकार्ड छठी बार विश्वकप टाइटल अपने नाम किया है। आस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताबी हैट्रिक लगाई। इससे पहले टीम ने 2010, 2012, 2014 और फिर 2018, 2020 व अब 2023 में विश्वकप का खिताब जीता है। टूर्नामेंट के इतिहास में केवल तीन देश ही ट्राफी जीत सके हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम एक-एक बार ट्राफी जीत चुकी हैं।