नई दिल्ली, 18 जनवरी। निर्वाचन आयोग ने देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों – मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इनमें से प्रत्येक राय में विधानसभा की 60 सीट हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को तथा मेघालय व नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों में मतगणना एक साथ 2 मार्च को होगी और तीनों राज्यों में 4 मार्च तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। तीनों राज्यों में 62 लाख 80 हजार मतदाता हैं। राजीव कुमार ने तीनों राज्यों में इको फ्रेंडली चुनाव की बात करते हुए समस्त प्रत्याशियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम
राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 21 जनवरी, 2023 (शनिवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2023 (सोमवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 31 जनवरी, 2023 (मंगलवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2023 (गुरुवार)
मतदान की तिथि 16 फरवरी, 2023 (गुरुवार)
मतगणना की तिथि 2 मार्च, 2023 (गुरुवार)
मेघालय और नगालैंड की विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम
राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि 31 जनवरी, 2023 (मंगलवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2023 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 8 फरवरी, 2023 (बुधवार)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2023 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि 27 फरवरी, 2023 (सोमवार)
मतगणना की तिथि 2 मार्च, 2023 (गुरुवार)