हनुमानगढ़, 25 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग द्वारा हनुमानगढ़ जिले में 4 नई ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स) के गठन की स्वीकृति जारी की गयी है।
रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक की अनुशंसा के आधार पर, जिले की रावतसर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 10 केडब्ल्यूडी एवं 99 आरडी में, टिब्बी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 2 केएसपी में तथा पीलीबंगा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 6 बीएचएम (धोरेवाला) में एक-एक नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रथम 5 वर्ष भवन उपलब्ध कराया जायेगा तथा गोदाम निर्माण के लिए 1500 वर्गमीटर का भूखंड नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही, केंद्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया गया है कि नवगठित समिति के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए फंड्स की उपलब्धता के अनुसार समिति सदस्यों को ऋण उपलब्ध कराया जाये।