जयपुर, 15 जून (मुखपत्र )। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के तीन पुलिस थानों को निरीक्षक स्तर के थानों में क्रमोन्नत करने तथा एक पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने के लिए पुलिस कार्मिकों के 42 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में अलवर ग्रामीण के मालाखेडा, अजमेर के गांधीनगर (किशनगढ) तथा हनुमानगढ़ के भीरानी पुलिस थानों को उप निरीक्षक स्तर से निरीक्षक स्तर के थानों में क्रमोन्नत करने तथा चित्तौडगढ़ जिले की पुलिस चौकी साडास (बेगूं) को थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी।
इन घोषणाओं की क्रियान्विति के क्रम में मुख्यमंत्री ने मालाखेडा, गांधीनगर तथा भीरानी थानों के लिए पुलिस निरीक्षकों के एक-एक पद तथा साडास में थाने के लिए उप निरीक्षक के एक, सहायक उप निरीक्षक के 5, हैड कांस्टेबल के 4 तथा कांस्टेबल के 29 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है।