5जी चिप प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति
सैन फ्रांसिस्को, 16 मई (एजेंसी)| एप्पल कंपनी आईफोन 5जी चिप को करीब छह वर्ष के अंतराल में खुद बाजार में उतारने की योजना बना रही है। सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ऐसे काफी उपकरण बनाने में लगी है जोकि सुपरफास्ट 5-जी क्नेक्टिविटी के साथ काम कर सके।
सूत्रों केअनुसार कंपनी ने इंजीनियरों को अपने खुद के मॉडम तैयार करने के लिए 2025 तक के लिए कहा है। यही नहीं एप्पल ने अपनी 5जी चिप को बनाने संबंधी प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति भी शुरू कर दी है, जोकि मॉडम आईफोन व मोबाइल नेटवर्क को आपस में जोड़ेगी।
2020 में लांच होगा 5जी आईफोन
इससे पहले कंपनी ने 5जी मॉडम बनाने वाली अग्रणी कंपनी क्वालकोम की लाइसेंस फीस के साथ हुए विवाद के बाद साथ काम करना समाप्त कर दिया था। इन दो कंपनियों के बीच चला कानूनी विवाद अप्रैल महीने में समाप्त हुआ है। इस समझौते के अनुसार एप्पल ने क्वालकोम 5जी चिप अपने 5जी सपोर्ट करने वाले आईफोन के लिए प्रयोग करने पर सहमति जताई थी जोकि 2020 में लांच होना है।