नाबार्ड ने ग्रामीण समृद्धि के लिए अपेक्स बैंक के कार्यो को सराहा, एमडी इन्द्र सिंह ने ग्रहण किया पुरस्कार
जयपुर 9 मार्च (मुखपत्र)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नाबार्ड की ओर से 7 मार्च को जयपुर में आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में राज्य के मुख्य सचिव डॉ. डी.बी.गुप्ता ने अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इन्द्र सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज कुमार पवन, आईएएस पी.के. गोयल सहित कई नौकरशाह भी उपस्थित थे। विभिन्न सहकारी योजनाओं एवं ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि के लिए अपेक्स बैंक द्वारा की गई अभिनव पहल के लिए बैंक को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
ग्रामीण समृद्धि की मुहिम को आगे बढायेगें
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपेक्स बैंक के प्रबन्ध निदेशक इन्दर सिंह ने कहा कि सहकारिता के माध्यम व सरकार की योजनाओं को वास्तविक अर्थ में पात्र व्यक्तियों तक उसकी पहुंच सुनिष्चित करने के लिये हम ‘एक सब के लिए, सब एक के लिए’ की भावना में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस पुरस्कार से हमारे मनोबल में और वृद्धि हुई है और अब हम अधिक उत्साह व लगन के साथ ग्रामीण समृद्धि की मुहिम को आगे बढायेगें।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, नाबार्ड, अग्रणी वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक शामिल हुए।