जयपुर, 9 अप्रेल (मुखपत्र)। राजस्थान में सहकारिता विभाग किसानों के लिए राहत की खबर लाया है। प्रदेश में लॉकडाउन की पहली अवधि समाप्त होने के ठीक अगले दिन यानी 15 अप्रेल से किसानों को सहकारी बैंकों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अल्पकालीन फसली ऋण मिलना शुरू हो जायेगा। किसानों को बायोमैट्रिक सत्यापन के पश्चात ही ऋण मिल सकेगा।
अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इन्दर सिंह ने 9 अप्रेल को प्रदेश के समस्त केंद्रीय सहकारी बैंकों को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के दृष्टिगत जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं। अपेक्स बैंक द्वारा गत 3 अप्रेल को ही केंद्रीय सहकारी बैंकों को 15 अप्रेल से ऋण वितरण शुरू करने बाबत निर्देश जारी कर दिये गये थे।
अपेक्स बैंक एमडी इन्दर सिंह ने निर्देश दिये हैं कि यथसंभव ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर ही ऋण वितरण किया जाये। इसके लिए पात्र समितियों को ऑनलाइन ऋण वितरण हेतु साख सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। बैंकों एवं समितियों को ऋण वितरण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व भीड़ नहीं लगाने के लिए पाबंद किया गया है।
बायोमैट्रिक सत्यापन आवश्यक
अपेक्स बैंक के अनुसार, ऋण वितरण का कार्य बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर ही किया जायेगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पैक्स/लैम्प्स एवं बैंक शाखाओं में आने वाले किसानों को और बायोमैट्रिक मशीन को सत्यापन से पूर्व एवं पश्चात सेनेटराइज से सेनेटाइज करने की हिदायत दी गयी है, साथ ही पैक्स/लैम्पस एवं बैंक शाखाओं में पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर रखने के लिए कहा गया है।