उदयपुर, 24 दिसम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर की ओर से आयोजित सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर रद्द कर दिया गया है।
पुलिस ने राजस्थान लोक परिवहन की एक बस से 40 परीक्षार्थियों को को पकड़ा है। इनमें 33 लड़के और 7 लड़कियां हैं। इनके पास से बरामद दस्तावेज से जीके पेपर का कंटेंट मैच हुआ है। यह बस उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई। राज्य में सुबह की पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस मामले में मास्टर माइंड सुरेश विश्नोई और उसके डॉक्टर साथी भजनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश मूल रूप से यह जोधपुर का रहने वाला है और जालोर के सरकारी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ के बाद बताया गया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को 10 लाख रुपये में सामान्य ज्ञान का पेपर बेचा गया था। बताया गया है कि आरपीएससी ने किसी कर्मचारी ने सुरेश ढाका और भूपी सहारण को व्हाट्सएप पर सामान्य ज्ञान का पेपर भेजा था। सुरेश बिश्नोई ने भजनलाल के माध्यम से पेपर लीक किया और दस-दस लाख रुपये में बेचा।