6 माह के बच्चों से लेकर 49 साल तक की महिलाओं को मिलेगी दवा
जयपुर। राज्य में 30 जनवरी से केंद्र सरकार की तर्ज पर एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान शुरू किया जायेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। ‘एनीमिया मुक्त राजस्थान’ अभियान के तहत 6 माह के बच्चे से लेकर 49 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं को खून की कमी पूरी करने के एिल मुफ्त दवाएं दी जायेंगी। अभियान का उद्देश्य बालक-बालिकाओं, किशोर-किशोरियां व गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की मात्रा बनाए रखना है।
चिकित्सकों के अनुसार पुरुषों में हिमोग्लोबिन की मात्रा 12 से 16 फीसदी तथा महिलांओं में 11 से 14 फीसदी होनी चाहिए। सरकार की सब सेन्टर्स पर टेस्ट व ट्रीटमेंट के आधार पर एएनएम को डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर देने की योजना प्रस्तावित है। एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 माह से पांच साल तक के बालकों को आयरन की सीरप पिलाई जाएगी। स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक के बालकों को आयरन की दवा खिलाई जाएगी।
एनीमिया में तीन फीसदी कमी का लक्ष्य
अभियान के दौरान चिकित्सा, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विभाग के सहयोग से बच्चों, किशोर -किशोरियां व महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाना, खून की कमी से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण करना तथा हिमोग्लोबिन की मात्रा को बनाए रखना है। इसके अलावा बच्चे, किशोर-किशोरियों तथा महिलाओं में हर साल एनीमिया को 3 फीसदी कम करना है।