अलवर, 8 सितंबर (मुखपत्र)। राजस्थान सरकारी कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारीणी के आह्वान पर जिला इकाई अलवर की बैठक मंगलवार को कंपनी बाग में आयोजित की गयी। बैठक में निर्धारित एजेंडे के अनुसार, कैडर के गठन सहित अन्य समस्त मांगों के समर्थन में सरकार से वार्ता व आंदोलन के लिए सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी को अधिकृत करने व तन-मन-धन से भरपूर सहयोग करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सैदावत ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी पूर्ण हड़ताल या पेन डाउन स्ट्राइक का निर्णय लेती है, तब भी अलवर जिला इकाई की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। बैठक के पश्चात देवेंद्र शेरावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं अलवर सीसीबी के प्रशासक व प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर निराकरण की मांग की गयी।
ये है संघ की मुख्य मांगे
ज्ञापन में दिनांक 10.07.2017 तक पैक्स/लैम्पस में नियोजित व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापकों का स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण करने, सहकारिता मंत्री की घोषणा के अनुरूप पैक्स/लैम्प्स व्यवस्थापकों के कॉमन केडर का गठन करने , पैक्स/लैम्पस कार्मिकों को चयनित वेतनमान एवं 9,18,27 की सेवाकाल का परिलाभ देने, फसली ऋण वितरण से सम्बंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आ रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए आवश्यक संशोधन करने और पैक्स/लैम्पस को फसली ऋण वितरण पेटे मिलने वाला 2 प्रतिशत ब्याज मार्जिन बैंकों द्वारा समितियों के बचत खाते में समय पर जमा करने की मांग की गयी है।