नाले में मिला मासूम बालिका का शव, तनाव के बाद पुलिस बल तैनात
भोपाल, 9 जून (एजेंसी)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आठ वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने का दावा किया है। लापरवाही बरतने वाले छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना ने राज्य की सियासत को भी गरमा दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमलानगर थाना क्षेत्र की मंडवा बस्ती में रहने वाले एक परिवार की आठ वर्षीय बालिका शनिवार रात अपने घर से सामान लेने बाहर गई थी, मगर वह वापस नहीं लौटी। आसपास के क्षेत्रों में परिजनों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव क्षेत्र के ही एक नाले में मिला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, वहीं क्षेत्र में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “दुष्कर्म के बाद मासूम बालिका की हत्या करने के आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।”
सूचना पर सक्रिय नहीं हुई पुलिस
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बालिका के लापता होने पर उन्होंने कमलानगर पुलिस को अवगत कराया था, मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। क्षेत्रीय पार्षद ने जब पुलिस को फोन किया तब रात 11 बजे पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस समय से कार्रवाई करती तो बच्ची की जान बच सकती थी।
मासूम बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आने पर राज्य की सियासत गरमा गई है। भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिह ठाकुर, मासूम की हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं और उन्होंने शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सरकार पीडि़त परिवार के साथ : सीएम
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश देते हुए कहा, “बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक समुचित कदम उठाए जाएं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी सख्त कदम उठाए जाएं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी।”