31 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन
बीकानेर, 4 जून (मुखपत्र)। इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को स्वरोजगार में सहायक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
वेटरनरी विवि में इग्नू के कार्यक्रम अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. आर.एन. कच्छावा ने बताया कि डेयरी प्रौद्योगिकी और मास प्रौद्योगिकी में एक-एक साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में स्कूल शिक्षा 10$2 (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
अध्ययन सामग्री इन्दिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। डिप्लोमा में प्रायोगिक कार्यों के लिए 1 माह का प्रशिक्षण वेटरनरी विश्वविद्यालय में लेना होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम नि:शुल्क होगा।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, जोधपुर के सहायक निदेशक डॉ. मुख्तार अली ने बताया कि इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों और प्रवेश सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए जोधपुर कार्यालय के ई-मेल rcjodhpur@ignou.ac.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।