जयपुर, 26 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. (अपेक्स बैंक) व राजफैड के प्रशासक दिनेश कुमार, आईएएस ने गणतंत्र दिवस के उलपक्ष्य में अपेक्स बैंक व राजफैड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्रशासक दिनेश कुमार ने प्रात: 8 बजे अपेक्स बैंक परिसर में झंडा फहराया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार मीणा, उप महाप्रबंधक पीयूष जी. नारायण, किरण वर्मा, सुमन मीणा, रितेश जैन, राकेश कुमार शर्मा, पी.के. नाग, सहायक महाप्रबंधक जी.एस. राणावत, विजय श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, मनीष राव, सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा सहित बैंक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात श्री कुमार ने प्रात: 8.30 बजे राजफैड परिसर में ध्वज फहराया। इस अवसर पर राजफैड की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुषमा अरोड़ा सहित राजफैड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।