पैक्स, लैम्पस के लेखे पूर्ण करने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जायेगा अभियान
जयपुर, 19 जनवरी (मुखपत्र)। सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने रिकार्ड पूरा नहीं कराने वाली और ऑडिट नहीं करवाने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी है।
श्री अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों की बैकलॉग एवं बकाया ऑडिट करवाने के लिए 31 जनवरी 2021 तक रिकॉर्ड पूर्ति अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लेखे पूर्ण करवाकर ऑडिट के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि शत-प्रतिशत ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ऑडिट पूर्ण हो सके।
श्री अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अन्तर्गत सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कई ग्राम सेवा सहकारी समितियों यह तथ्य ध्यान में आया कि इन समितियों के लेखे अपूर्ण हैं। ऑडिट के अभाव में बैंक द्वारा ऐसी समितियों को ऋण वितरण किए जाने से समिति में वित्तीय अनियमितता की आशंका बनी रहती है। इस सम्बंध में सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया गया है ताकि लेखे पूर्ण होने की कार्रवाई होने पर ऑडिट हो सके।
ऑडिट नहीं करवाने वाली संस्थाओं पर सात दिन में होगी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि ऐसी ग्राम सेवा सहकारी समितियां, जो लंबे समय से ऑडिट नही करवा रही हैं, उनके खिलाफ सहकारिता अधिनियम एवं नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सभी जिला उप रजिस्ट्रार को निर्देशित कर दिया गया है। उप रजिस्ट्रार को ऐसी समितियों के खिलाफ 7 दिवस के भीतर कार्यवाही करने के लिए पाबंद किया गया है।