‘मुखपत्र’ राजस्थान में सहकारिता, कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, डेयरी और पशुपालन के अग्रणी प्रकाशन सहकार गौरव (समाचार पत्र एवं पत्रिका) का सिस्टर कन्सर्न है। हमारा फोकस छोटे शहरों-कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों पर हैं, जहां वर्तमान में भी सटीक सूचनाओं के स्रोत बहुत ही सीमित हैं। देश में कृषि क्षेत्र के हजारों समाचार-पत्र पत्रिकाओं के बावजूद, ग्रामीण जनता तक सरकारी योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों, कृषि, डेयरी व पशुपालन की उन्नत तकनीक के प्रति जागरूकता सामग्री का अत्यंत अभाव है। हम इस कमी को पूरी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। ‘मुखपत्र’ में रूरल एरिया और इससे सम्बंधित रोजगारपरक कार्यों, कार्यक्रमों, योजनाओं के साथ-साथ राजस्थान में सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, डेयरी विभाग और पशुपालन विभाग से जुड़े हजारों कार्मिकों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार व विभागीय परिपत्रों, निर्देशों, आदेशों को सहज उपलब्ध करवाया जाता है। सटीक एवं तथ्यपरक सूचनाओं का तीव्र प्रसारण हमारा उद्देश्य और हमारी विशेषता है।