जयपुर, 28 जनवरी। अलवर जिले के रामगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को हुए चुनाव में औसतन 78.98 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ।
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि रामगढ विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 9 बजे तक 7.20 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.37 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.35 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.40 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 78.5 प्रतिशत मतदान रहा। महिला व पुरुष शान्तिपूर्ण मतदान के लिए लाईन में लगे हुए थे। मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
गौरतलब है कि प्रदेश में 7 दिसंबर 2018 को हुए विधानसभा चुनाव के समय इस सीट से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया था। इसके बाद यहां मतदान स्थगित करना पड़ा था। मतदान ईवीएम-वीवीपैट के माध्यम से कराया गया। कांग्रेस से साफिया जुबेर खान, भाजपा से सुखवंत सिंह व बसपा से जगत सिंह मैदान में हैं। चुनाव परिणाम 31 जनवरी को घोषित होगा।