अब 7.5 फीसदी के स्थान पर 12.5 प्रतिशत सीमा शुल्क लागू, 2.5 फीसदी एग्री सैस भी देना होगा
नई दिल्ली, 1 जुलाई। केंद्र सरकार ने चालू खाता घाटा कम करने के लिए सोने (Gold) पर सीमा शुल्क को 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सीमा शुल्क में बढोतरी की अधिसूचना 30 जून को जारी किये जाने के साथ ही सीमा शुल्क की बढी हुई दर भी 30 जून को ही प्रभावी हो गयी।
दरअसल सोने पर पहले मूल सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत था, जिसे 66 प्रतिशत बढाकर 12.5 प्रतिशत किया गया है। सोने पर 2.5 प्रतिशत कृषि अवसंरचना विकास शुल्क भी लगता है, जिससे सीमा शुल्क की प्रभावी दर 15 प्रतिशत हो जाती है।
केंद्र सरकार का कहना है कि सोने के आयात में अचानक वृद्धि देखी गई। मई के महीने में 107 टन सोना आयात किया गया और जून में भी आयात में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने के आयात में होने वाली बढ़ोतरी से चालू खाता घाटे पर दबाव पडऩे लगा। सोने के आयात को नियंत्रित करने के लिये, सोने पर सीमा शुल्क को 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया।