सर्वाधिक मतदान प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट पंचायत समिति में हुआ, जहां 82.09 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट
जयपुर, 1 दिसंबर (मुखपत्र) । प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण का चुनाव स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। तीसरे चरण में कुल 63.80 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट पंचायत समिति में हुआ, जहां 82.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

35 लाख 47 हजार मतदाताओं ने वोट डाले
श्री मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में 55 लाख 59 हजार 791 मतदाताओं में से 35 लाख 47 हजार 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 27.42 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 49.66 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 61.55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.80 फीसद मतदान दर्ज हुआ।
अंतिम चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान
गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चतुर्थ और अंतिम चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।