10 किलो गेंहू प्रति व्यक्ति एवं 2 किलो चना साबुत प्रति परिवार नि:शुल्क होगा वितरण
जयपुर,17 जनवरी(मुखपत्र)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान में दुबारा किए गए सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए 4.14 लाख बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवार, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं हैं, को खाद्य सुरक्ष प्रदान करने के लिए 13 हजार 734 मैट्रिक टन गेहूं एवं लगभग 648 मेट्रिक टन साबुत चना का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इन परिवारों को एक मुश्त 10 किलो गेहूं प्रति व्यक्तिएवं 2 किलो चना साबुत प्रति परिवार नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इन परिवारों को राशन का वितरण का कार्य पोस मशीन के माध्यम से प्रारंभ हो गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि आवंटित किए गए गेहूं एवं चना का वितरण केवल नॉन एनएफएसए के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों को ही किया जाएगा। लाभार्थी को खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन-आधार या आधार कार्ड लेकर आना होगा। उचित मूल्य दुकानदार गेहूं एवं चना बांटते समय मोबाइल पर लाभार्थी का आधार या जन- आधार नंबर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन का वितरण कर सकेगा।
मोबाइल नम्बर अपडेट अवश्य करायें
उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी का जनाधार या आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर बदल गया है तो उसी समय नया मोबाइल नम्बर अपडेट करवा कर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन ले सकेगा।