हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रक ने कांवड़ियों को कुचला
चंडीगढ़, 30 जुलाई (एजेंसी)| हरियाणा में हिसार के समीप एक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और अन्य सात घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी। शिवभक्त कांवड़ियों का एक जत्था उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल भरकर लौट रहा था। हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर एक ट्रक ने इन में से तीन कांवड़ियों को कुचल दिया।
मारे गए कांवड़ियों की पहचान राहुल, राज सिंह और रोहताश के रूप में हुई है। ये सभी 30 साल से कम उम्र के थे। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।