बजट घोषणाओं से राजस्थान में शिक्षा का सुदृढीकरण एवं विकास होगा : डोटासरा
जयपुर, 10 जुलाई (मुखपत्र)। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत राज्य के बजट को सभी वर्गों के चहुंमुखी विकास वाला बताते हुए इसे सही मायने में जनता का बजट बताया है।
श्री डोटासरा ने बुधवार को बजट पर जारी अपनी प्रतिक्रिया में राज्य के बजट में शिक्षा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को भी बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में जो घोषणाएं बजट में की गई है, उससे राजस्थान में शिक्षा का सुदृढ़ीकरण ही नहीं होगा बल्कि तेजी से विकास होगा।
उन्होंने बजट में शिक्षा विभाग में 22 हजार पदों पर भर्ती के साथ ही प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में चरणबद्ध रुप से आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु 1581 करोड़ रुपये खर्च कर ‘सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय सुदृढ़ीकरण’ योजना चलाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा को नये आयाम मिलेंगे।
नवीन शिक्षा नीति की घोषणा
शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरुप शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगों, विकास और नवाचारों आदि को ध्यान में रखकर बनायी जाने वाली ‘नवीन शिक्षा नीति’ की घोषणा को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया है।
50 नये विद्यालय खुलेंगे
उन्होंने बजट में इस वित्तीय वर्ष में 50 नये प्राथमिक विद्यालय खोलने, 60 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक में, 100 उच्च प्राथमिक को माध्यमिक में तथा 500 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की घोषणा को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश में शिक्षा का तेजी से प्रसार होगा। उन्होंने शाला दर्पण पोर्टल में शिक्षकों की सेवा संबंधित प्रकरणों के साथ ही स्थानान्तरण प्रार्थनाओं और परिवेदनाओं के लिए ‘स्टाफ विण्डो’ और आम नागरिकों के सुझावों के लिए ‘सिटीजन विण्डो’ प्रारंभ करने की घोषणा का स्वागत किया है।