20 जुलाई से सभी दवा भण्डारों पर पेंशनर्स को मिलेंगी दवाइयां
जयपुर, 18 जुलाई (मुखपत्र) । रजिस्ट्रार सहकारिता डा. नीरज के पवन ने गुरूवार को राज्य के सभी सहकारी दवा उपभोक्ता भण्डारों पर पेंशनर्स को आवश्यक सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से सभी दवा भण्डारों पर पेंशनर्स को दवाइयां उपलब्ध होना प्रारंभ हो जाएगा।
डा. पवन ने बताया कि सभी दवा भण्डारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पेंशनर्स को किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि अति आवश्यक होने पर ही एनएसी जारी की जाए।
उन्होंने बताया कि कैंसर, किड़नी, डायबिटीज, हृदय से संबंधित गंभीर प्रकार बीमारियों की दवाइयां सहकारी दवा भण्डारों पर पेंशनर्स के लिए विशेष रूप से उपलब्ध रहेगी।