जयपुर, 12 जनवरी। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने आवासन मंत्री ने अधिकारियों की कमेटी बनाकर लगभग 22 हजार अनिस्तारित आवासों को आवंटन के लिए कीमतों की बाजार के अनुसार स्पद्र्धात्मक बनाते हुए व्यावहारिक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
श्री धारीवाल शनिवार राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवासन मण्डल की राज्य की आवास समस्या का हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है तथा अल्प आय वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए लगभग ढाई लाख मकानों का निर्माण किया है।
उन्होंने व्यवसायिक भूमि के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि विकसित योजनाओं में पी.पी.पी. मोड पर भी मण्डल हित में विकल्प तलाशकर कार्य योजना बनायी जाये।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने आमजन के लिए अल्प एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग सहित सभी आय वर्गों के आवासों की ब्याज दर को भी व्यावहारिक एवं वर्तमान बाजार के अनुसार ही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मण्डल के आवासों की वर्तमान निर्माण की दर को व्यावहारिक करने के बाद ही आवासीय योजनाएं बनायी जानी चाहिए।
.आरम्भ में मण्डल अध्यक्ष रजत कुमार मिश्र ने कहा कि आज मण्डल में बडी संख्या में अनिस्तारित आवासों का आवंटन किया जाना है तथा मंत्री महोदय के नेतृत्व में नयी आवासीय योजनाएं आरंभ करने के साथ ही सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए वाजिब दरों पर आवास निर्माण कर राहत पहुचाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अल्प आय तथा आर्थिक दृष्टि से आय वर्ग के आवास आवंटन के समय विभिन्न बैंकों से वार्ता कर आवंटियों को लोन दिलवाने के प्रयास करने के निर्देश दिये।
बैठक मे आवासन आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने मण्डल की वर्तमान स्थिति की विस्तार से परिचय देते हुए कहा कि मण्डल के 1 लाख 65 हजार आवंटियों के आवासों के खातों की जानकारी को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है जिससे आवंटी घर बैठे अपने आवास से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता के लिए केन्द्रीय एवं कार्य स्थल पर गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला कार्यरत है तथा इसके अतिरिक्त तृतीय पक्ष के निरीक्षण कर भी प्रावधान किया गया है।
.