मेड्रिड, 10 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की पुलिस ने मैच फिक्सिंग के शक में कुल 83 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 28 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। स्पेन की पुलिस और यूरोपोल ने गुरुवार को बताया कि उसने इन सभी को अर्मेनिया के अपराधी गैंग से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अधिकारियों ने 2017 में टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट द्वारा आईटीएफ के टूर्नामेंट में अनियिमित गतिविधियों की बात कही थी। तब से अधिकारियों ने इस संदर्भ में ऑपरेशन कंडेम्ड बिटर्स के नाम से एक मुहिम शुरू की थी। जिन लोगों पर शक है, उनमें से एक खिलाड़ी अमेरिका ओपन में खेल चुका है।
यूरोप की कानूनी इकाई यूरोपोल ने कहा है, “जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर पेशेवर खिलाड़ियों को मानमाने परिणाम लाने के लिए रिश्वत देने के आरोप हैं। एक बार जब उन्होंने खिलाड़ियों को रिश्वत दी तब अर्मेनिया की गैंग के सदस्यों ने वो मैच देखे और फिर ग्रुप के अन्य सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्त लगाने के लिए हरी झंडी दिखाई।”
स्पेन की राष्ट्रीय अदालत इस जांच का समन्वय कर रही है।
–आईएएनएस