सहकारी ऋण प्रबंधन एवं पैक्स कम्प्यूटराईजनेशन का लिया जायजा
जयपुर, 4 जनवरी। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को अपेक्स बैंक का विजिट किया तथा प्रदेश में सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाले अल्पकालीन फसली ऋण तथा अन्य कृषि ऋणों के प्रबंधन के संबंध में बैंक के अधिकारियों से जायजा लिया।
सहकारिता मंत्री द्वारा प्रदेश में चल रही सहकारी ऋण व्यवस्था के बारे में चर्चा करते समय इसे अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाने की आवश्यकता जताई ताकि किसानों को सहकारी ऋण योजनाओं से अधिकाधिक मात्रा में लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों को दी जा रही डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा को और अधिक विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री द्वारा अपेक्स बैंक स्थित डेटा सेंटर का विजिट भी किया गया तथा किसानों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उनके द्वारा किये गये संव्यवहारों को स्टोर करने की प्रक्रिया को समझा। सहकारिता मंत्री द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों/पैक्स में चल रहे कम्प्यूटराईजेशन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा इसे त्वरित ढंग से पूरा करने के लिये आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देश