पंचकूला, 11 जनवरी (एजेंसी)|.सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या केस में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने राम रहीम के साथ ही कृष्ण लाल, कुलदीप और निर्मल सिंह को भी दोषी करार दिया है। कोर्ट 17 जनवरी को सजा का ऐलान करेगी।
यह मामला १६ साल पुराना है.सुनवाई से पहले पंचकूला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। यौन शोषण केस में राम रहीम को सजा के बाद पिछली बार हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। राम रहीम को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया है। सुनवाई के दौरान मीडिया को अदालत से बाहर रखा गया। विशेष कोर्ट ने राम रहीम के अलावा इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को मुजरिम माना।
पंचकूला में सीबीआई स्पेशल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी कमलदीप गोयल ने कहा, ‘भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। कोर्ट परिसर में 500 की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।’
फैसला आने से पहले रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार का कहना है, ‘जेल के आसपास हमने कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया है। 500 पुलिसकर्मियों के साथ ही ड्रोन को भी निगरानी के लिए लगाया गया है। हम किसी भी तरह लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं देंगे। हम सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।’
गुरमीत राम रहीम को मृत्युदंड मिलना चाहिए : अंशुल छत्रपति
(18:48)

पंचकूला, 11 जनवरी (एजेंसी)| पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए मृत्युदंड की मांग की। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के करीबी सहयोगियों ने हत्या कर दी थी।
पंचकूला स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम व तीन अन्य को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में दोषी करार दिया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने मीडिया से कहा, “इस तरह का व्यक्ति हमारे समाज में रहने लायक नहीं है। हमारी मांग है कि उसे (गुरमीत राम रहीम) मौत की सजा दी जाए।”
अंशुल ने कहा, “बीते 16-17 सालों से उम्मीद लगाए हैं कि हमे न्याय मिलेगा। हमें लंबे समय तक जूझने के बाद आज न्याय मिला है।”
अंशुल ने कहा, “हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और बहुत कष्ट उठाने पड़े हैं, क्योंकि वह (गुरमीत राम रहीम) बहुत ज्यादा शक्तिशाली था। हम सीबीआई टीम का आभार जताते हैं कि उसने मामले की जांच की और हमारा समर्थन किया। इस व्यक्ति को मौत की सजा मिलनी चाहिए।”
सीबीआई अदालत 17 जनवरी को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मामले में सजा का ऐलान करेगी।