पणजी, 10 जनवरी (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा ने मोरक्को के मिडफील्डर जैद क्राउच को इस सीजन के अंत तक के लिए टीम में शामिल कर लिया है। गोवा में शामिल होने से पहले 27 वर्षीय क्राउच अपने देश के क्लब मोघरेब टेटुवान खेलते थे।
वह 2014 में हुए अफ्रीकी नेशन्स चैम्पियनशिप में मोरक्को की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। जैद सीएफ चैम्पियंस लीग और फीफा क्लब वर्ल्ड कप में भी भाग ले चुके हैं।
एफसी गोवा ने जैद के हवाले से बताया, “मैं एफसी गोवा में शामिल होकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं और यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने मोरक्को में सर्जियो लोबेरा के कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम किया है और उनके मार्गदर्शन में फुटबाल खेलकर मुझे बहुत आनंद आया।”
जैद ने कहा, “मैंने ह्यूगो बोउमोस के साथ खेला है और अहमद जह्यूह को जानता हूं। मैंने टीम को खेलते हुए देखा है और मैं समझता हूं कि हमारे पास अच्छी टीम है जो ऐसी फुटबाल खेलती है जिसे देखना मजेदार है।”
गोवा आईएसएल की तालिका में फिलहाल, 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
–आईएएनएस