रोम, 12 जनवरी (एजेंसी)| इटली के प्रधानमंत्री गिउसेपे कोन्टे का कहना है की पॉपुलिस्ट पार्टी की देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए नए कानूनों को लागू करने की योजना है। कोन्टे ने शुक्रवार को कहा, “सरकार की देश में बदलाव और देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए नए कानून तैयार करने की योजना है।” उन्होंने रोम में हो रही इटली के लेबल कंसल्टेंट्स की जनरल असेंबली में यह बात कही। इटली की केंद्रीय सांख्यिकीय एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 1.6 फीसदी गिरा है जबकि नवंबर 2017 में यह 2.6 फीसदी था। विश्लेषकों का कहना है कि ये अनुमान से खराब आंकड़ें संकेत हैं कि इटली एक और मंदी के दौर की ओर बढ़ रहा है।
